
उत्तराखंड में कुछ दिनों की रोक के बाद स्मार्ट मीटर लगाने का काम फिर शुरू हो गया है। यूपीसीएल ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं।
उत्तराखंड में फिर शुरू हुआ स्मार्ट मीटर लगाने का काम
उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने उन क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाने और बदलने का कार्य दोबारा शुरू करने के आदेश जारी किए हैं, जहां उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण पूरा हो चुका है। आदेश में कहा गया है कि पहले 22 नवंबर को जारी आदेश के तहत शिकायतों का समाधान होने तक स्मार्ट मीटर स्थापना पर रोक लगाई गई थी। लेकिन अब राज्यभर में विशेष टीमों की जांच और उपभोक्ता शिकायतों के समाधान के बाद कई क्षेत्रों में स्थिति स्पष्ट हो गई है।
शिकायतों के निपटारे के बाद लिया फैसला
नए आदेश में सभी विद्युत वितरण मंडलों को निर्देशित किया गया है कि जहां शिकायतों का निस्तारण हो चुका है, वहां स्मार्ट मीटर लगाने और पुराने मीटर बदलने की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए। निगम ने यह भी स्पष्ट किया है कि कार्य निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जाए ताकि उपभोक्ता सेवाओं में कोई बाधा न आए। UPCL का कहना है कि शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया जिले–जिले में जारी है। जैसे–जैसे रिपोर्ट मिलती जाएगी, अन्य स्थानों पर भी स्मार्ट मीटर स्थापना का काम शुरू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Smart meter ban: अब नहीं लगेंगे स्मार्ट मीटर, वजह जान रह जाएंगे हैरान