UttarakhandBig News

PRD वॉलन्टियर्स के लिया Good news, उत्तराखंड सरकार ने बढ़ाया वर्दी भत्ता

प्रान्तीय रक्षक एवं विकास दल (PRD) स्वयंसेवकों के लिए वर्दी भत्ते में वृद्धि की गई है। अब वर्दी भत्ते के लिए हर 2 साल में 1500 के बजाय 2500 रुपए दिए जाएंगे। साथ ही सरकार ने सर्दी और गर्मी के अलग-अलग यूनिफॉर्म सेट भी तय कर दिए गए हैं।

सरकार ने बढ़ाया PRD वॉलन्टियर्स का वर्दी भत्ता

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पीआरडी स्वयंसेवकों के हित के लिए लगातार काम कर रही है। वर्दी भत्ते में यह वृद्धि उनके समर्पण और सेवा को सम्मान देने का प्रयास है। मंत्री ने कहा कि चार धाम यात्रा समेत विभिन्न अवसरों पर पीआरडी स्वयंसेवकों ने शानदार काम किया है। मंत्री ने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए पिछले दिनों उन्होंने पीआरडी जवानों के वर्दी भत्ते को बढ़ाने के निर्देश दिए थे।

NEWS UPDATE
सरकार ने बढ़ाया PRD वॉलन्टियर्स का वर्दी भत्ता

हर दो साल बाद दिया जाएगा वर्दी भत्ता

मंत्री रेखा आर्या ने कहा यह वर्दी भत्ता 42 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण के बाद और हर दो साल बाद दिया जाएगा, जिसमें सामान्य वर्दी के विभिन्न आइटम और गर्म वर्दी के लिए अंगोरा कमीज-पैंट, ऊनी जर्सी और फर वाली जैकेट शामिल हैं। बता दें यह सुविधा सिर्फ शांति-सुरक्षा कार्यों में तैनात स्वयंसेवकों को जिला युवा कल्याण एवं पीआरडी अधिकारियों की संस्तुति पर मिलेगी।

ये भी पढ़ें: Good news : उत्तराखंड सरकार ने बढ़ाया PRD जवानों का मानदेय, शासनादेश जारी

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button