UttarakhandBig News

बिल लाओ-इनाम पाओ के 1,888 विजेताओं को वितरित किए पुरस्कार, इनाम में दिए कार-स्कूटर और लैपटॉप

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में ’’बिल लाओ-इनाम पाओ’’ योजना के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। मुख्यमंत्री ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि योजना में प्रतिभाग करने वाले सभी लोगों ने राज्य के राजस्व संग्रहण को एक नई चेतना, एक नया दृष्टिकोण और एक नई ऊर्जा प्रदान की है।

‘बिल लाओ-इनाम पाओ’ योजना के विजेताओं को वितरित किए पुरस्कार

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि साल 2022 में शुरू “बिल लाओ-इनाम पाओ” योजना राज्य सरकार का एक नवाचार था, जिसके द्वारा सरकार ने जनभागीदारी को राजस्व संग्रहण से जोड़ने का प्रयास किया। आज तीन सालों में “बिल लाओ-इनाम पाओ” योजना ने लोगों के बीच जागरुकता पैदा करने में कामयाबी हासिल की है।

उत्तराखंड को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ वित्तीय प्रबंधन वाले राज्यों में स्थान: CM

सीएम ने कहा कि पिछले 11 सालों में व्यापार, उद्यम, क्रिएटिविटी को साथ लेकर पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में एक नया विश्वास पैदा करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य में ’’राजकोषीय अनुशासन’’ को मजबूती से स्थापित किया है। इसी का परिणाम है कि राज्य ’’राजकोषीय घाटे को निर्धारित सीमा के भीतर रखने में सफल’’ रहा है। इस प्रयास को राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना मिली है, हाल ही में जारी ’’Arun Jaitley National Institute of Financial Management’’ की रिपोर्ट में उत्तराखंड को ’’देश के सर्वश्रेष्ठ वित्तीय प्रबंधन वाले राज्यों’’ में स्थान दिया गया है।

इनाम में दिए कार-स्कूटर और लैपटॉप

प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत 90 हजार उपभोक्ताओं ने 270 करोड़ मूल्य के 6.5 लाख बिलों के साथ प्रतिभाग किया। आयुक्त कर सोनिका ने बताया कि योजना के तहत कुल 1,888 लोगों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अलावा 17 माह तक प्रति माह 1,500 मासिक पुरस्कार भी प्रदान किए गए। योजना के तहत 2 ईवी कार, 16 पेट्रोल कार, 20 ईवी स्कूटर, 50 बाइक, 100 लैपटॉप, 200 स्मार्ट टीवी, 500 टैबलेट और 1000 माइकोवेब प्रदान किए गए।

ये भी पढ़ें: बिल लाओ इनाम पाओ, 19 अक्तूबर को मिलेंगे पुरस्कार, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button