Entertainmenthighlight

‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ का ट्रेलर जारी!, शेफाली शाह का ‘बड़ी दीदी’ हुमा कुरैशी से होगा सामना- Delhi Crime 3 Trailer

Delhi Crime 3 Trailer: मोस्ट अवेटेड क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ का मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस सीरीज में एक बार फिर अभिनेत्री शेफाली शाह डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के दमदार रोल में नजर आएंगी। इस बार वो एक नए केस में इन्वेस्टिगेट करेंगी। उनका सामना बड़ी दीदी यानी कि हुम कुरैशी से होगा।

Delhi Crime 3 Trailer: दिल्ली क्राइम सीजन 3 का ट्रेलर जारी

‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ के ट्रेलर के शुरूआत में हुआ नजर आती है। वो लड़कियों को अपने जाल में फंसाती हैं। जिसके बाद एंट्री होती है शेफाली शाह की। जो लड़कियों से भरे ट्रक को पकड़ती है। यहीं से जांच शुरू होती है। इसके तार ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़े हैं।

दिल्ली क्राइम सीजन की रिलीज डेट Delhi Crime 3 Release Date

ये सीरीज तनुज चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी है। 13 नवंबर 2025 को ये क्राइम सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। सीरीज में शेफाली शाह और रसिका दुग्गल की वापसी हो रही हैं। तो वहीं हुमा कुरैशी विलेन के रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा राजेश तैलंग, जया भट्टाचार्य, अनुराग अरोड़ा, सयानी गुप्ता, मीता वशिष्ठ, केली दोरजी और अंशुमान पुष्कर भी आदि भी इस सीरीज में अभिनय करते नजर आएंगे।

Back to top button