
Sachin Chandwade Suicide: मराठी एक्टर और हिंदी वेब सीरीज जामताड़ा 2 के अभिनेता सचिन चांदवाड़े अब इस दुनिया में नहीं रहे। महज 25 साल की उम्र में उन्होंने खुदकुशी कर ली है। उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दी।
25 साल के जामताड़ा 2′ एक्टर सचिन चांदवाड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
खबरों की माने तो 23 अक्टूबर को जलगांव के परोला वाले अपने घर में ही वो फांसी के फंदे से लटके मिले। परिवार वालों को पता चलने पर तुरंत ही उन्हें गांव उंदिरखेड़े के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर उन्हें धुल के एक अस्पताल में रेफर किया गया। लेकिन सचिन की जान नहीं बचाई जा सकी। इलाज के दौरान ही 24 अक्टूबर की रात 1:30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।