Satish Shah Death: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह (Satish Shah) शनिवार, 25 अक्टूबर को इस दुनिया को छोड़कर चले गए। मुंबई के हिंदुज अस्पताल में उनका निधन हुआ। काफी वक्त से सतीश किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। साथ ही उन्हें हार्ट डिजीज भी थी। उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था। बीते दिन 26 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे वो पंच तत्व में विलीन हो गए।
सेलेब्स उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। इस दौरान एक्टर के मैनेजर रमेश कडातला भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। इसी बीच उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि दोपहर सतीश शाह के साथ क्या हुआ था।
एक निवाला खाया और बेहोश…Satish Shah की कैसे हुई मौत?
सतीश शाह के मैनेजर रमेश कडातला ने बताया कि ये घटना दोपहर लंच के दौरान की है। उन्होंने बताया कि, “कल दोपहर लंच करते हुए हुआ था। दो या पौने दो बजे थे। खाना खाते वक्त हुआ। उन्होंने एक ही निवाला खाया और फिर बेहोश हो गए। आधे घंटे बाद एम्बुलेंस आई और जब हम अस्पताल पहुंचे तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।”
सब एक्टर की मदद के लिए पहुंचे
सतीश शाह के पड़ोसी अनूप कोठेकर ने बताया, “जैसे ही मुझे रमेश जी का फोन आया, मैं दौड़कर सतीश जी के घर गया और उनकी मदद करने की कोशिश की, क्योंकि वो इतने अच्छे व्यक्ति हैं कि जिस जिसको बुलाया था, वो अपना पूरा काम छोड़कर चले आए सतीश काका के लिए। मैं समझता हूं कि यही उनका बहुत अच्छे इंसान थे…।”
किडनी ट्रांसप्लांट नहीं हुआ सूट
सतीश शाह के मैनेजर ने बताया कि वो काफी वक्त से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। हाल ही में कोलकाता में एक्टर का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। एक्टर वहां पर करीब डेढ़ महीने तक रहे। जिसके बाद वोठीक होकर घर लौटे। हालांकि अब खाना खाते वक्त बेहोश होकर गिर गए। तो वहीं एक्टर राकेश बेदी ने बताया कि सतीश को किडनी ट्रांसप्लांट सूट नहीं हुआ।



