UttarakhandBig News

BJP विधायक ने खोला अपनी पार्टी के खिलाफ मोर्चा!, बोले आंदोलनकारियों के सपनों का राज्य अभी अधूरा है

उत्तराखंड आज अपनी 25वीं वर्षगांठ की दहलीज पर खड़ा है। इन 25 सालों में राज्य की सत्ता पर बैठी राजनैतिक पार्टियां प्रदेश में विकास के कई दावे करती है। लेकिन इन्ही दावों की पोल उनके विधायक ने खोल कर रख दी है।

विधायक खजानदास ने खोली अपनी पार्टी की पोल

आपने अक्सर देखा होगा प्रदेश में सत्ताधारी दल बीजेपी अपने सभी कार्यक्रमों में राज्य के विकास को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है। लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों का विकास अब भी अधूरा है। इस बात को खुद राज्य में सत्ता पर काबिज पार्टी के विधायक ने कबूला है। सत्ताधारी पार्टी BJP विधायक खजानदास ने खुद अपने पार्टी की पोल खोल कर रख दी है।

आंदोलनकारियों के सपनों का राज्य आज भी अधूरा है: MLA

राजपुर विधायक खजानदास ने अपनी पार्टी की पोल खोल कर रख दी है। देहरादून नगर निगम के एक कार्यक्रम में विधायक ने भी ये माना है कि उत्तराखंड के निर्माण के पीछे जिन आंदोलनकारियों की शहादत है, उनके सपनों का राज्य आज भी अधूरा है। विधायक के मुताबिक सरकार को अब पहाड़ों में उद्योग स्थापित करने और स्थानीय रोजगार सृजन पर फोकस करना चाहिए।

पहले भी कई नेता दे चुके हैं अपनी पार्टी के खिलाफ बयान

बता दें अपनी ही सरकार के दावों के खिलाफ बयान देना ऐसा कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी सत्ताधारी दल के कई नेता ऐसे बयान दे चुके है, जो हकीकत को उजागर करने का काम करते है। विधायक का ये बयान इस बात की तस्दीक जरूर करता है कि पहाड़ों के दूर दराज के इलाकें आज भी विकास की राह देख रहे हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button