
Sydney Sweeney bollywood debut: हॉलीवुड एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी जल्द ही हिंदी फिल्म (Bollywood Film) में नजर आने वाली है। जी हां, सिडनी बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं। कहा जा रहा है कि वो भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक का हिस्सा बनने जा रही है। इस फिल्म के लिए उन्हें 530 करोड़ चार्ज का ऑफिर मिला है।
बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी Sydney Sweeney bollywood debut
सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक प्रोजक्शन कंपनी द्वारा हॉलीवुड स्टार को इस बॉलीवुड फिल्म में काम करने के लिए 45 मिलियन पाउंड यानी की करीब ₹530 करोड़ से ज्यादा का ऑफर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस डील में 35 मिलियन पाउंड यानी 415 करोड़ से ज्यादा की फीस और 10 मिलियन पाउंड यानी 115 करोड़ से ज्यादा के समझौते है।
क्या होगी फिल्म की कहानी?
मेकर्स सिडनी की स्टार पावर से फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लेजाना चाहते है। जिससे ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसे देख सके। फिल्म की स्टोरी को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें सिडनी एक यंग अमेरिकी स्टार की भूमिका में रहेगी। उन्हें एक भारतीय सेलिब्रिटी से प्यार हो जाता है।
कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
फिल्म की शूटिंग साल 2026 में शुरू हो जाएगी। न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और दुबई सहित कई इलाकों पर इस फिल्म को फिल्माया जाएगा।
ऑफिशियल मुहर बाकी
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने बताया, कि सिडनी 45 मिलियन पाउंड की अविश्वसनीय रकम के प्रस्ताव को देखकर पहले तो चौंक गईं। लेकिन ये परियोजना काफी दिलचस्प है। जो उनकी भी ग्लोबल लेवल पर पहचान को बढ़ा सकती है। हालांकि अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है। इस खबर पर ऑफिशियल मुहर लगनी अभी बाकी है।