Nationalhighlight

17 साल बाद जेल से बाहर आया अंडरवर्ल्ड डॉन Arun Gawli, जानें क्राइम कुंडली

अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली(Arun Gawli) 17 साल बाद जेल से रिहा हो गए है। गैंगस्टर से राजनेता बने अरुण साल 2007 के एक मर्डर केस की वजह से सलाखों के पीछे थे। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्हें जमानत दी गई है। जिसके बाद अब वो जेल(Nagpur Jail) से बाहर आ गए है।

17 साल बाद जेल से बाहर आया अंडरवर्ल्ड डॉन Arun Gawli Out From Nagpur Jail

बता दें कि 76 वर्षीय अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली पर मर्डर का आरोप था। शिवसेना के कॉर्पोरेटर कमलाकर जमसांडेकर के मर्डर में उन्हें गिरफ्तार किय गया था। कोर्ट ने उन्हें दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

करीब 17 सालों से वो सजा काट रहा है। खबरों की माने तो गवली को बुधबार दोपहर करीब 12:30 बजे जेल से रिहा किया गया। ऐसे में परिवार के साथ-साथ समर्थकों ने उनका स्वागत किया।

सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

ट्रायल कोर्ट और बॉम्बे हाईकोर्ट ने अरुण गवली को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इस फैसले को नौ दिसंबर 2019 को गवली की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई। जिसपर सुनाई के दौरान कोर्ट ने डॉन की जमानत पर मुहर लगा दी।

2012 में मर्डर में पाया गया दोषी

बता दें कि साल 2004 से 2009 तक अरुण गवली महाराष्ट्र की चिंचपोकली विधानसभा से विधायक था। साल 2012 में महाराष्ट्र की ट्रायल कोर्ट द्वारा मर्डर केस में उसे दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। साथ ही 17 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था।

Back to top button