Nationalhighlight

जरूरी खबर! 1 सितंबर से बदल रहे ये नियम, आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर

1 September Rules Change: सितंबर शुरू होने वाला है। ऐसे में एक सितंबर से कुछ बदलाव होने जा रहे हैं। जिसका असर आपकी जेब पर पड़ सकता है। हर बार की तरह इस महीने भी बैंक सरकार और वित्तीय संस्थान कई अहम बदलाव लागू करेंगे। चलिए इस आर्टिकल में इन सभी को जान लेते है।

ITR फाइल करने की डेडलाइन

इस साल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख को 30 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दिया था। जिससे टैक्सपेयर्स को पूरे 46 दिन एक्स्ट्रा मिल गए। ये उन लोगों के लिए जिनको अपना खाता ऑडिट कराना जरूरी नहीं होता। जिनको ये जरूरी कराना होता है उन्हें 31 अक्टूबर, 2025 से पहले अपना आईटीआर दायर करना होगा।

UPS डेडलाइन

केंद्र सरकार के वो कर्मचारी जो नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत आते है, उनके पास यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को चुनने के लिए केवल 30 सितंबर तक का टाइम है। बता दें कि पहले की डेडलाइन 30 जून थी। लेकिन NPS से UPS में स्विच करने के लिए सरकारी कर्मचारियों के सुस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए इस डेडलाइन को 90 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया था।

पोस्ट ऑफिस में भी हो रहा बदलाव

अब 1 सितंबर, 2025 से रजिस्टर्ड पोस्ट और स्पीड पोस्ट मिल जाएंगे। डाक विभाग (DoP) ने दोनों को मिलाने का फैसला लिया है। यानी की अब एक सितंबर से देश के अंदर आप भारतीय डाक के जरिए कोई भी रजिस्टर्ड पोस्ट भेजते हैं तो उसकी डिलीवरी स्पीड पोस्ट से ही होगी। रजिस्टर्ड पोस्ट की सेवाए एक सितंबर से खत्म हो रही है। अब सभी स्पीड पोस्ट कैटेगरी में आएंगी।

क्रेडिट कार्ड के नियम भी बदल रहे

1 सितंबर से SBI अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव करने जा रही है। कुछ कार्ड्स में रिवॉर्ड पॉइंट प्रोग्राम में बदलाव किया जा रहा है। अब से कार्ड होल्डर्स को डिजिटल गेमिंग, सरकारी वेबसाइट और मर्चेंट्स प्लेटफॉर्म पर ट्रांजैक्शन करने पर रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं मिलेगा।

आधार कार्ड फ्री में अपडेट कराने का लास्ट डेट

मुफ्त में आधार अपडेट कराने की डेडलाइन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने तीन महीने के लिए बढ़ाई थी। जिसके तहत लोग 14 सितंबर 2025 तक अपना आधार फ्री में अपडेट कर पाएंगे।

Back to top button