UttarakhandBig News

धामी सरकार का बड़ा फैसला: अब वायुसेना और AAI संभालेंगे एयर स्ट्रिप्स

उत्तराखंड के सीमांत जिलों में बेहतर हवाई कनेक्टिविटी देने के लिए उत्तराखंड सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश सरकार ने चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी) और गौचर (चमोली) एयर स्ट्रिप के संचालन की जिम्मेदारी भारतीय वायुसेना को सौंपने पर सैद्धांतिक सहमति दे दी है।

वायुसेना और AAI संभालेंगे एयर स्ट्रिप्स

धामी सरकार ने उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ और चमोली के गौचर एयर स्ट्रिप के संचालन की जिम्मेदारी भारतीय वायुसेना को सौंपने पर सैद्धांतिक सहमति दे दी है। माना जा रहा है कि इससे न सिर्फ स्थानीय लोगों को बेहतर हवाई सुविधा मिलेगी बल्कि सामरिक दृष्टि से भी यह कदम अहम साबित होगा।

पिथौरागढ़ एयरपोर्ट का किया जाएगा विस्तार

पिथौरागढ़ एयरपोर्ट पर लगातार बढ़ती हवाई सेवाओं की मांग को देखते हुए सरकार ने इसके संचालन की जिम्मेदारी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) को देने पर भी सहमति बना ली है। इसके लिए राज्य सरकार और AAI के बीच एमओयू तैयार हो चुका है। इतना ही नहीं, पिथौरागढ़ एयरपोर्ट का विस्तार भी किया जाएगा, जिस पर करीब 450 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

ये भी पढ़ें: पंतनगर एयरपोर्ट का जल्द होगा विस्तार, क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मिलेगी मजबूती

गुंजी से आदि कैलाश क्षेत्र तक जल्द शुरू होगी हवाई सेवा

वहीं, गुंजी से आदि कैलाश क्षेत्र में हवाई सेवाएं शुरू करने की दिशा में भी सरकार तेजी से काम कर रही है। यहां एक किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी बनाने की योजना है, जिसमें तकनीकी सहयोग भारतीय वायुसेना देगी। सरकार का मानना है कि सीमांत इलाकों में हवाई नेटवर्क का विस्तार बेहद जरूरी है। इससे जहां स्थानीय लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी,

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button