DehradunBig News

Mall of dehradun की छत पर रैली कार और बाइक से स्टंट, पुलिस ने अरेस्ट कर सिखाया सबक

देहरादून में स्थित Mall of dehradun की छत पर रैली कार और बाइक से स्टंट (Stunt in roof) करने का मामला सामने आया है। मॉल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने शरारती तत्वों को गिरफ्तार किया है।

Mall of dehradun की छत पर रैली कार और बाइक से स्टंट

घटना 15 अगस्त की है। थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस को सूचना मिली कि मॉल ऑफ देहरादून की छत पर रैली कार और रेसर बाइक से खतरनाक स्टंट किए जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पता चला कि दो मोटरसाइकिल सवार तेज आवाज के साथ एक्सीलेटर दबाकर गाड़ियों से धुआं निकाल रहे थे और शोरगुल मचा रहे थे।

पार्किंग के लिए दी गई थी मॉल की छत

पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों मौके से फरार हो गए। मॉल प्रबंधन से पूछताछ में सामने आया कि छत को केवल पार्किंग के लिए दिया गया था और रैली कार समूह का आमा कैफ़े में लंच का कार्यक्रम था। लेकिन इस दौरान कुछ लोगों ने मौके पर स्टंट करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आयोजकों, मॉल प्रबंधन के चालान किया है।

शरारती तत्वों की मोटरसाइकिल और कार सीज

पुलिस ने दो शरारती तत्वों को भी लिया है। साथ ही स्टंट में शामिल मोटरसाइकिल और कार को मोटर एक्ट के तहत सीज़ कर दिया गया। पुलिस ने मॉल प्रबंधन को सख्त चेतावनी दी है कि बिना अनुमति इस तरह के आयोजन भविष्य में न किए जाएं।

Mall of dehradun की छत पर रैली कार और बाइक से स्टंट
Mall of dehradun की छत पर रैली कार और बाइक से स्टंट

जांच में यह भी सामने आया कि आयोजन ‘इन ड्राइव मोटर’ नामक समूह द्वारा किया गया था। मॉल प्रबंधन को केवल कैफ़े में लंच और पार्किंग की जानकारी दी गई थी, लेकिन समूह के दो शरारती तत्वों ने बर्नआउट कर ध्वनि प्रदूषण और जन असुविधा पैदा कर दी।

ये भी पढ़ें: हाथ में ‘पिस्टल’ थामे चलती बाइक से कर रहा था युवक स्टंट, वीडियो वायरल, पुलिस ने सिखाया सबक

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button