RudraprayagBig News

केदारनाथ जाने वाले यात्री सावधान, सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग पर भूस्खलन, यात्रा स्थगित

केदारनाथ धाम यात्रा (kedarnath yatra) को लेकर एक बार फिर मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। गौरीकुंड और सोनप्रयाग के बीच यात्रा मार्ग कल रात से लगातार बाधित है, जिससे यात्रा पूरी तरह से ठप हो गई है।

सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग पर भूस्खलन

केदारनाथ में लगातार हो रही बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके चलते मुनकटिया से करीब डेढ़ किमी आगे पहाड़ी का बड़ा हिस्सा ढह गया है। जिसके चलते रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे बंद हो गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते मार्ग सुचारु करने में भी दिक्कतें आ रही हैं। प्रशासन का कहना है कि मौसम अनुकूल रहा तो रास्ता दुरुस्त होने में कम से कम दो से तीन दिन लग सकते हैं।

सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग पर भूस्खलन
सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग पर भूस्खलन

वैकल्पिक मार्ग तैयार कर श्रद्धालुओं को भेजा जा रहा सोनप्रयाग

मार्ग बाधित होने के चलते फिलहाल केदारनाथ धाम की यात्रा स्थगित (Kedarnath Yatra postponed) कर दी गई है। एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने बताया कि सड़क और पैदल दोनों रास्ते अवरुद्ध हैं। हालात को देखते हुए गौरीकुंड तक पहुंच चुके श्रद्धालुओं को वापस भेजने के लिए जिला प्रशासन ने वैकल्पिक कच्ची पगडंडी तैयार की है, जिससे उन्हें सोनप्रयाग की ओर भेजा जा रहा है।

https://twitter.com/RudraprayagPol/status/1950455973266547180

मार्ग खोलने में आ रही दिक्कतें

कल शाम से रास्ता बंद होने के कारण कई यात्री सोनप्रयाग और गौरीकुंड में ही रुके हुए हैं। प्रशासन की टीमें लगातार काम में जुटी हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते मार्ग खोलने में वक्त लग रहा है। इस बीच प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि केदारनाथ यात्रा के सुचारू होने तक वे अन्य धार्मिक स्थलों की ओर रुख करें।

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड के चार जिलों में बरसेंगे झमाझम मेघ, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button