highlightNainital

उत्तराखंड में हादसा : डंपर ने मारी स्कूल जा रही शिक्षिका को टक्कर, दर्दनाक मौत

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। हल्द्वानी में स्कूल जा रही शिक्षिका को डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। इलाज के दौरान शिक्षिका की मौत हो गई।

डंपर ने मारी स्कूल जा रही शिक्षिका को टक्कर

हादसा गुरुवार सुबह का है। जानकारी के अनुसार हेमा पंत (49) गौजाजाली के एक निजी स्कूल में शिक्षिका थी। हेमा पुष्पा मेहरा निवासी तीनपानी के साथ स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। मंडी के पास स्कूटी अचानक से अनियंत्रित हो गई। जिसके चलते हेमा नीचे सड़क पर आ गिरी। इस दौरान पीछे से तेज रफ़्तार से आ रहे डंपर ने महिला को कुचल दिया।

इलाज के दौरान शिक्षिका की मौत

हादसे में दोनों महिलाएं घायल को गई। आनन-फानन में दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। शुक्रवार को इलाज के दौरान हेमा पंत ने दम तोड़ दिया। जबकि अन्य महिला का इलाज जारी है। बताया जा रहा है हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।

ये भी पढ़ें : सगाई के अगले दिन ही शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत, बस चालक ने मारी टक्कर

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button