UttarakhandBig News

गैरसैंण की अनदेखी से हाईकोर्ट भी नाराज, जज बोले – लोगों को मिसगाइड करते हो ? क्यों ने नेताओं के खिलाफ एक्शन लें !

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी को लेकर एक बार फिर विवाद गरमा गया है। हाईकोर्ट के माननीय न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की कोर्ट में ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण मुद्दे पर सरकार और राजनेताओं की कार्यशैली पर तीखे कटाक्ष कर गंभीर सवाल उठाए गए हैं।

2027 में कांग्रेस की सरकार आती है तो गैरसैंण में बनाएंगे राजधानी : हरदा

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो 15 जुलाई का बताया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें 14 जुलाई को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि 2027 में अगर उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार आती है तो वह गैरसैंण में राजधानी बनाएंगे। उनके इस बयान पर अब हाईकोर्ट के माननीय न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल ने तीखा प्रहार किया है।

HC के जज ने गैरसैंण को लेकर क्या टिप्पणी की है?

हाईकोर्ट के सिटिंग जज जस्टिस राकेश थपलियाल ने हरदा के गैरसैंण पर दिए गए इस बयान पर कड़ी टिप्पणी की है। जस्टिस राकेश थपलियाल ने कहा कि “हमें 2027 में जिताइए और हम गैरसैंण को राजधानी बनाएंगे। इसका मतलब है कि उत्तराखंड की जनता पूरी तरह से बेवकूफ है। आप जब चाहें उन्हें बेवकूफ बना सकते हैं।”

जस्टिस राकेश थपलियाल ने कहा, “गैरसैंण में बुनियादी ढांचा पूरी तरह से तैयार है जिस पर उन्होंने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान कहा कि, गैरसैंण में 8000 करोड रुपए की प्रॉपर्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर है, मैं खुलेआम कह रहा हूं। वहां पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर है, कोई भी जाकर देख सकता है।”

‘इन्हे बस अटैची लेकर जाना है’

न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल ने सरकार पर भी कटाक्ष पर कहा कि “इन लोगों को बस अटैची लेकर जाना है। अगर हिल में राजधानी होती तो आज ये उत्तराखंड स्टेट कुछ और होता। गांव-गांव में हॉस्पिटल होते, गांव-गांव में स्कूल होते और गांव-गांव में लाइट होती। क्यों ना हम गैरसैंण में होने वाला विधानसभा सत्र को ही रोक दें।”

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button