Dehradunhighlight

आपातकाल की 50वीं बरसी : सीएम धामी ने किया मधुकांत प्रेमी की पत्नी को सम्मानित

आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर देशभर में लोकतंत्र की रक्षा में योगदान देने वाले सेनानियों को याद किया जा रहा है. इसी क्रम में देहरादून स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित संविधान हत्या दिवस 2025 कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकतंत्र सेनानियों और उनके परिजनों का स्वागत एवं अभिनंदन किया.

सीएम धामी ने किया मधुकांत प्रेमी की पत्नी को सम्मानित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार से ज्वालापुर निवासी विद्यावती, पत्नी स्वर्गीय मधुकांत प्रेमी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. बता दें मधुकांत प्रेमी न सिर्फ एक प्रखर लोकतंत्र सेनानी थे, बल्कि एक वरिष्ठ पत्रकार भी रहे हैं.

मीसा एक्ट के तहत 45 दिनों तक जेल में रहे थे मधुकांत प्रेमी

बता दें आपातकाल के दौरान मधुकांत प्रेमी ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पक्ष में आवाज बुलंद की थी, जिसके चलते उन्हें मीसा एक्ट के तहत 45 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था. सीएम धामी प्रेमी परिवार के इस संघर्ष को नमन करते हुए उनके पौत्र अविरल प्रेमी से भी मुलाकात कर आशीर्वाद दिया.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button