UttarakhandBig News

बंशीधर तिवारी को शासन में मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने मुख्यमंत्री के अपर सचिव

उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर सामने आ रही है. वरिष्ठ अधिकारी बंशीधर तिवारी को सरकार ने बड़ी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. बता दें बंशीधर तिवारी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अपर सचिव नियुक्त किया है. शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.

Banshidhar Tiwari became Additional Secretary to Chief Minister

बंशीधर तिवारी को शासन में मिली बड़ी जिम्मेदारी

बता दें बंशीधर तिवारी वर्तमान में महानिदेशक सूचना के पद पर कार्यरत हैं. इसके साथ ही उनके पास देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) के उपाध्यक्ष पद की भी जिम्मेदारी है. अब मुख्यमंत्री कार्यालय में नई भूमिका मिलने से उनका कद और अधिक बढ़ गया है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button