UttarakhandBig NewsUttarakhand Weather Update

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में जल्द दस्तक देगा मानसून! इन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज बदल रहा है। देहरादून समेत उत्तराखंड के ज़्यादातर हिस्सों में इन दिनों बादल छाए हुए हैं। रुक-रुककर बारिश हो रही है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में गर्मी से जूझ रहे लोगों को इस बदलाव ने बड़ी राहत दी है।

कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम Uttarakhand Weather Update

राजधानी दून की बात करें तो बुधवार दोपहर बाद से लेकर शाम तक कई बार हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसके चलते तापमान सामान्य से नीचे बना रहा और भीषण गर्मी से राहत मिली। आज यानी गुरुवार को भी दून में आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। तो वहीं कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के भी आसार हैं।

ये भी पढ़ें:- Uttarakhand Weather Today: 20 जून 2025 को भी बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

पर्वतीय ज़िलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने नैनीताल और बागेश्वर जैसे पर्वतीय जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं अन्य हिस्सों में भी बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश के संकेत हैं। कहीं-कहीं तेज बौछारें और हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है।

चारधाम यात्रा पर असर नहीं

चारधाम क्षेत्रों में भी एक-दो दौर की हल्की वर्षा हो सकती है। लेकिन अभी तक मौसम की स्थिति यात्रा के लिहाज से ठीक है।

मानसून बस दहलीज़ पर

मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि अगले दो से तीन दिन में मानसून उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है। मौसमी परिस्थितियां पूरी तरह अनुकूल बनी हुई हैं। झमाझम बारिश के साथ उत्तराखंड के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में मानसून की सक्रियता नजर आने लगेगी।

प्रमुख शहरों का तापमान

  • देहरादून: अधिकतम 32.5 | न्यूनतम 24.6
  • ऊधमसिंह नगर: अधिकतम 34.6 | न्यूनतम 25.0
  • मुक्तेश्वर: अधिकतम 22.7 | न्यूनतम 13.8
  • नई टिहरी: अधिकतम 25.8 | न्यूनतम 17.5

Back to top button