Haridwarhighlight

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्टें लिखने वाले कांग्रेस नेता को बेल्ट से पीटा, अज्ञात युवकों की तलाश जारी

सोशल मीडिया पर बीजेपी नेताओं और पत्रकारों को लगातार निशाना बना रहे कांग्रेस आईटी सेल के कुमाऊं संयोजक रवि पपनै पर बीती देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने बेल्टों से हमला कर दिया. बताया जा रहा है पपनै सड़क किनारे अकेले बैठे. इस दौरान उन पर ये हमला हुआ.

कांग्रेस नेता को बेल्ट से पीटा

कांग्रेस नेता पर हमले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक उन्हें घेरकर मारते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद शहर में चर्चा का बाजार गर्म है और लोग इसे पपनै की हालिया सोशल मीडिया गतिविधियों से जोड़कर देख रहे हैं.

सोशल मीडिया पर लिखी थी भड़काऊ पोस्टें

बताया जा रहा है कि रवि पपनै हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के कई भड़काऊ पोस्ट कर रहे थे, जिनमें उन्होंने भाजपा नेताओं और पत्रकारों पर तीखे आरोप लगाए थे. रवि पपनै फिलहाल उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव और आईटी सेल के कुमाऊं संयोजक हैं.

अज्ञात युवकों की तलाश जारी

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हमला किन कारणों से किया गया. पुलिस की टीम आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. वीडियो फुटेज की मदद से अज्ञात युवकों की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें : यति नरसिंहानंद का भड़काऊ बयान, बोले- अगर पुलिस बीच से हट जाए तो 15 मिनट का टाइम मांगने वाला बचेगा नहीं जीवित

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button