Rudraprayaghighlight

केदारनाथ यात्रा फिर शुरू, जंगलचट्टी में मलबा गिरने से बाधित हुआ था मार्ग

जंगलचट्टी के पास लगातार हो रही भारी बारिश के कारण गधेरे में अचानक मलबा और पत्थरों के आने से केदारनाथ धाम को जाने वाला पैदल मार्ग 15 जून को बाधित हो गया था. सुरक्षा की दृष्टि से यात्रा को कुछ समय के लिए अस्थाई रूप से स्थगित किया गया था. सोमवार को एक बार फिर सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम जाने वाली पैदल यात्रा का संचालन शुरू हो गया है.

जंगलचट्टी के पास पैदल मार्ग सुचारू

प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों के माध्यम से यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर पड़े मलबे व पत्थरों को हटाने तथा मार्ग को सुचारू करने का कार्य कार्यदायी संस्थाओं के स्तर पर कल देर शाम तत्परता के साथ किया. सोमवार सुबह मौसम अनुकूल होने पर जिले में केदारनाथ धाम यात्रा को सुचारू करने के लिए मार्ग को पूरी तरह से साफ कर दिया गया है. जिसके बाद केदारनाथ धाम यात्रा दोबारा सामान्य रूप से संचालित हो रही है.

जंगलचट्टी के पास पैदल मार्ग सुचारू
जंगलचट्टी के पास पैदल मार्ग सुचारू

आने वाले दिनों में बिगड़ा रहेगा केदारघाटी में मौसम

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश की संभावना को देखते हुए आज येलो अलर्ट जारी किया है. अचानक भारी बारिश के कारण पैदल मार्ग पर भूस्खलन या ऊपर पहाड़ी से पत्थर या मलबा गिरने की आशंका है. प्रशासन ने केदारनाथ धाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मौसम पूर्वानुमान के अनुसार ही अपनी यात्रा पर आएं.

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया झमाझम बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट

ये भी पढ़ें : जंगलचट्टी में गिरा मलबा, एक की मौत, केदारनाथ पैदल यात्रा स्थगित

ये भी पढ़ें : kedarnath helicopter crash : सीएम धामी ने बुलाई आपात बैठक, हेली सेवा पर लगाई रोक


Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button