highlightDehradun

kedarnath helicopter crash हादसे के लिए सरकार जिम्मेदार, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश (kedarnath helicopter crash) हादसे पर कांग्रेस ने भी दुख जताया है. प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने केदारनाथ घाटी में बीते 40 दिनों में पांचवां हेलीकॉप्टर हादसा होने पर गहरी चिंता व्यक्ति की है.

कोंग्रेस ने केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे को बताया सरकार की लापरवाही

माहरा ने कहा कि यह महज एक दुर्घटना नहीं बल्कि सरकार की लापरवाही और असंवेदनशीलता का प्रतीक है. माहरा ने कहा कि चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं चलाई जाती हैं, लेकिन मौजूदा सरकार ने इसके संचालन में किसी भी सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया.

ये भी पढ़ें : kedarnath helicopter crash : हेली सेवाओं पर फिर उठा सवाल!, जानें अब तक की बड़ी घटनाएं

खराब मौसम में भी उड़ान भर रहे हेलीकॉप्टर : माहरा

माहरा ने कहा कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम पूरी तरह से फेल हो चुका है. साथ ही खराब मौसम में भी हेलीकॉप्टर सेवाओं को उड़ान भरने की अनुमति दी जा रही है. माहरा ने कहा कि पायलट और यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोई मानक व्यवस्था नहीं है.

जिम्मेदारों पर नहीं होता एक्शन : कांग्रेस

माहरा ने कहा कि हर हादसे के बाद सरकार एक रूटीन जांच समिति बनाकर मामले को दबा देती है, लेकिन जिम्मेदारों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती. माहरा ने कहा यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि श्रद्धालुओं की जान की कोई कीमत इस सरकार के लिए नहीं रह गई है. माहरा ने कहा कि ये हादसे सिर्फ तकनीकी चूक नहीं हैं, ये सरकार द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा से समझौता करने का नतीजा हैं.

कांग्रेस ने धामी सरकार से की ये मांग

माहरा ने सरकार से चारधाम यात्रा में हेलीकॉप्टर संचालन की स्वतंत्र उच्चस्तरीय जांच कराने, हेलीकॉप्टर कंपनियों की जिम्मेदारी तय करने, मौसम, तकनीक और पायलट ट्रेनिंग के मुद्दों पर सख्त दिशा-निर्देश जारी करने, हेलीकॉप्टर सेवाओं को नियमित करने के लिए स्थायी ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम की दुरुस्त व्यवस्था करने की मांग की है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button