Nainitalhighlight

कालू सिद्ध मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए सीएम धामी, छत्र चढ़ाकर लिया आशीर्वाद

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो दिवसीय नैनीताल दौरे पर हैं. रविवार को सीएम धामी ने हल्द्वानी में स्थित कालू सिद्ध मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लिया.

सीएम धामी ने किया कालू सिद्ध मंदिर का निरीक्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस अवसर पर उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की और मंदिर में छत्र चढ़ाकर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की. सीएम धामी ने नव निर्मित भव्य मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया.

CM Dhami attended Pran Pratishtha ceremony Kalu Siddha Temple
छत्र चढ़ाकर सीएम ने लिया भगवान का आशीर्वाद

विकास कार्यों को आगे बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता : CM

सीएम ने कहा कि कालू सिद्ध मंदिर क्षेत्रवासियों की आस्था का प्रमुख केंद्र है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करते हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button