Rudraprayaghighlight

रुद्रप्रयाग में खुला बर्ड वॉचिंग ट्रेल, इको टूरिज्म को मिला नया आयाम

उत्तराखंड में जैव विविधता और स्थानीय आजीविका को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है. प्रमुख वन संरक्षक (हाॅफ) डॉ. धनंजय मोहन ने रुद्रप्रयाग वन प्रभाग द्वारा सिंगोली-भटवाड़ी कैट प्लान के अंतर्गत तैयार की गई काकड़ागाड़ बर्ड वॉचिंग ट्रेल (Bird Watching Trail) का उद्घाटन किया.

रुद्रप्रयाग में बर्ड वाचिग नेचर ट्रेल का उद्घाटन

बता दें इस ट्रेल का उद्देश्य इको टूरिज्म गतिविधियों के माध्यम से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और आजीविका के अवसर पैदा करना है. यह बर्ड वॉचिंग ट्रेल पक्षी प्रेमियों और प्रकृति के प्रति जागरूक पर्यटकों को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

बड़ी संख्या में प्रकृति प्रेमियों के पहुंचने की उम्मीद

डॉ. मोहन ने उद्घाटन के मौके पर बताया कि काकड़ागाड़ क्षेत्र अपनी समृद्ध जैव विविधता और शांत वातावरण के कारण पक्षी दर्शन (बर्ड वॉचिंग) के लिए अत्यंत उपयुक्त स्थल है. यहां देश और विदेश से पर्यावरणविद, पक्षी विशेषज्ञ और प्रकृति प्रेमी बड़ी संख्या में पहुंच सकते हैं.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button