DehradunBig News

देहरादून फायरिंग मामला : लड़की के चक्कर में चलाई थी दोस्त पर गोली, एक आरोपी अरेस्ट

देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में हुई सनसनीखेज गोलीकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बताया जा रहा है युवक पर फायरिंग करने वाले उसके गांव के ही दोस्त थे. जिनमे से एक युवक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.

ये है पूरा मामला

बता दें 19 फरवरी को मोइन निवासी सहारनपुर अपने जीजा साजिद मलिक के घर बंजारावाला आया हुआ था. मोइन घर के बाहर खड़ा था इस दौरान उसके गांव के ही दो युवकों रोहन और युगान्तर ने गोली मार दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे. पीड़ित के जीजा ने मामले को लेकर पुलिस में तहरीर दी थी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की तलाश शुरू की.

पुलिस ने किया एक आरोपी को अरेस्ट

घटना की गंभीरता को देखते हुए देहरादून के एसएसपी अजय सिंह निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित की गई. जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल औरआसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सुराग एकत्रित किए. पुलिस ने घटना में शामिल एक युवक आयुष सैनी पुत्र प्रमोद सिंह निवासी बुग्गावाला हाल निवासी देहराखास को हिरासत में ले लिया है.

युवती को लेकर चल रही थी पुरानी रंजिश

आयुष ने पूछताछ में बताया कि पीड़ित और आरोपियों के बीच किसी युवती को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी, जो हमले की वजह बनी. पुलिस ने आयुष के कब्जे से घटना में इस्तेमाल होने वाली मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है. फिलहाल पुलिस आयुष से पूछताछ कर रही है और मुख्य आरोपियों रोहन और युगान्तर की तलाश में दबिश दे रही है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button