
फाइनली एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स स्पेस से धरती पर लौट रही हैं। सुनीता विलियम्स अपने क्रू मेंबर बूच विल्मोर, निक हेग और रूसी कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोर्बुनोव के साथ धरती पर आने की ये यात्रा शुरू कर चुकी है। करीब नौ महीने अंतरिक्ष में बिताने के बाद वो भारतीय समयनुसार बुधवार को सुबह 3:27 बजे धरती पर लैंड करेंगी। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के सभी एस्ट्रोनॉट की वापसी स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन क्राफ्ट से हो रही है। बता दें कि इसका दुनियाभर में लाइव प्रासरण भी किया जाएगा।
सुनीता विलियम्स का स्पेस से धरती का सफर हुआ शुरू
नासा के अनुसार स्पेसएक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट आईएसएस से सफलतापूर्वक अनडॉक हो गया है। जिसका मतलब है कि स्पेसक्राफ्ट की 17 घंटे की जर्नी शुरू हो चुकी है। आज 18 मार्च को करीब सुबह 10:35 बजे क्राफ्ट की अनडॉकिंग हुई। ये हार्मोनी मॉड्यूल के आगे वाले पोर्ट से धीरे-धीरे डिस्कनेक्ट हुआ और नियंत्रित थ्रस्टर फायरिंग के जरिए सुरक्षित दूरी पर चला गया।
इसके बाद कैप्सूल ने अपने सभी जरूरी सिस्टम की जांच शुरू की और बुधवार सुबह होने वाली डीऑर्बिट बर्न प्रक्रिया के लिए खुद को तैयार किया। 19 मार्च को तड़के, भारतीय समयानुसार 3:27 बजे, यह कैप्सूल पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करेगा। इस दौरान उसे अत्यधिक गर्मी का सामना करना पड़ेगा, जिसके बाद अटलांटिक महासागर में सुरक्षित लैंडिंग के लिए पैराशूट तैनात किए जाएंगे।
रविवार को पहुंचा था ड्रैगन कैप्सूल
बता दें कि ISS पर सुनीता विलियम्स को लेने गया ये स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन कैप्सूल रविवार को पहुंचा था। नासा ने फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए क्रू-10 मिशन लॉन्च किया था। जिसका मकसद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर नए क्रू को पहुंचाना था। इसी मिशन के तहत सुनीता विलियम्स और उनकी टीम को वापसी के लिए स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन कैप्सूल मिला। उनकी पृथ्वी वापसी की प्रक्रिया सोमवार शाम शुरू हुई, जब क्रू ड्रैगन का दरवाजा बंद किया गया। इसके बाद स्पेसक्राफ्ट धीरे-धीरे ISS से अलग हुआ और धरती की ओर अपनी यात्रा शुरू कर दी।
फ्लोरिडा में कैप्सूल की लैंडिंग के बाद, सुनीता विलियम्स और उनके साथियों को नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर, टेक्सास ले जाया जाएगा। वहां उनका मेडिकल चेकअप किया जाएगा और उन्हें पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के अनुकूल होने के लिए विशेष रिकवरी प्रोटोकॉल का पालन कराना होगा। इस दौरान वैज्ञानिक मिशन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल करेंगे।
कहां देखे सुनीता विलियम्स की लैंडिंग की लाइव स्ट्रीमिंग
नासा ने इस बात का ऐलान किया था कि सुनीता और उनके साथियों की वापसी का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसे आप नासा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते है। नासा ने बताया कि वो नौ महीने बाद अपने एस्ट्रोनॉट की वापसी को लेकर काफी एक्साइटिड हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरिक्ष से लौटने के बाद एस्ट्रोनॉट्स को धरती के माहौल के अनुरूप खुद को ढालने में कुछ वक्त लग सकता है। नौ महीने तक शून्य गुरुत्वाकर्षण (जीरो ग्रेविटी) में रहने के कारण उनके पैरों की मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं, जिससे वे शुरुआत में सहजता से चल नहीं पाते। ऐसे में, उन्हें धीरे-धीरे पुनर्वास (रिहैबिलिटेशन) की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, जो कुछ हफ्तों से लेकर महीनों तक चल सकती है, ताकि उनका शरीर फिर से पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के अनुरूप काम करने लगे।