Udham Singh NagarBig News

mahashivaratri 2025 : वनखंडी महादेव मंदिर पहुंचें सीएम धामी, जलाभिषेक कर लिया आशीर्वाद

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने परिवार के साथ खटीमा में स्थित वनखंडी महादेव मंदिर पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री ने देवाधिदेव महादेव की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की.

वनखंडी महादेव मंदिर पहुंचे सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ उनकी पत्नी गीता धामी भी मौजूद रहीं. सीएम धामी ने मंदिर परिसर में लगने वाले भव्य मेले का भी शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक हैं. इनके संरक्षण और संवर्धन के लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button