Pauri GarhwalBig News

CM ने किया पौड़ी बस हादसे में मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान, DM को दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी बस हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही गंभीर घायलों को 1- 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए हैं.

सीएम ने दिए मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी के जिलाधिकारी से अस्पताल में भर्ती घायलों की स्थिति की जानकारी ली. इसके साथ ही घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. सीएम धामी ने कहा है कि घायलों को यदि हायर सेंटर रेफर करना पड़े तो जिलाधिकारी तत्काल इसका संज्ञान लें. मुख्यमंत्री ने घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है.

हादसे में 6 लोगों की मौत

बता दें रविवार शाम पौड़ी में सत्याखाल रोड पर GMO की बस अनियंत्रित होकर 80 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. जबकि 22 लोग घायल हैं. जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि बस पौड़ी से दहलचोरी जा रही थी.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button