Big NewsDehradun

क्रिसमस पर पुलिस की खास तैयारी, घर से निकलने से पहले देख लें रूट प्लान, वरना हो जाएंगे परेशान

क्रिसमस (25 दिसंबर) के दिन शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है. क्रिसमस सेलिब्रेशन पर किसी को भी कोई दिक्कत न हो, इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी देहरादून में खास तैयारियां की है.

क्रिसमस पर पुलिस की खास तैयारी

क्रिसमस के मौके पर मॉल, चर्च और प्रमुख बाजार क्षेत्रों में यातायात का दबाव बढ़ने की संभावना है. आम जनता को जाम के झाम से मुक्ति दिलाने के लिए देहरादून में ट्रैफिक और पार्किंग को लेकर प्लान जारी किया गया है. ताकि आमजनता को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

क्रिसमस पर इन प्रतिष्ठानों पर अत्यधिक भीड़ होने की संभावना

  • पैसेफिक मॉल
  • सैन्ट्रियो मॉल
  • मॉल ऑफ देहरादून
  • नैनी बैकरी/एलोरा
  • सेंट ब्रांचेज चर्च नियर परेड ग्राउंड
  • सेंट मैरी चर्च क्लेमनटाउन
  • सीएनआई चर्च नियर ग्लोब चौक
  • चन्द्रमणी स्थित चर्च
  • मशी मण्डली चर्च किशनपुर
  • सैन्ट जोन चर्च नियर दून अस्पताल
  • लाईब्रेरी चौक
  • लालटिब्बा
  • पिक्चर पैलेस (कुलडी)
  • चर्च नियर कोतवाली विकासनगर

यहां रहेगा यातायात का अत्यधिक दबाव

पुलिस के अनुसार राजपुर रोड, पैसेफिक मॉल, सीजेएम से सर्वे चौक, ग्लोब चौक/दिलाराम चौक/बहल चौक, हरिद्वार रोड (मॉल आफ देहरादून), सैन्ट्रियो मॉल न्यू कैन्ट रोड, पिक्चर पैलेस (कुलडी) और लालटिब्बा में यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा. ऐसे में स्मार्ट सिटी यूनिट, ड्रोन यूनिट, क्रेन यूनिट, PAS (Public Announcement System), GPS यूनिट तैनात की है.

ये है पार्किंग व्यवस्था

  • रेंजर्स ग्राउण्ड ( पार्किंग क्षमता – 200 कार)
  • परेड ग्राउण्ड ( पार्किंग क्षमता – 200 कार)
  • पुराना बस अड्डा पार्किंग (पार्किंग क्षमता – 80 छोटे वाहन)
  • काबुल हाउस (पार्किंग क्षमता – 100 छोटे वाहन)
  • पिक्चर पैलेस (पार्किंग क्षमता – 100 छोटे वाहन )
  • लण्ढौर रोड पार्किंग (पार्किंग क्षमता – 60 छोटे वाहन )
  • कैम्पटी रोड़ स्थित पार्किंग (पार्किंग क्षमता – 250 से 300 छोटे वाहन व 20 बड़े वाहन)

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button