HaridwarBig News

अश्लील कंटेंट बनाकर कमाए 528k फॉलोवर, पुलिस ने पहुंचाया जेल

अश्लील और जानलेवा कंटेंट बना कर सोशल मीडिया पर 528 हजार फॉलोवर बढ़ाने की चाहत ने पांच युवाओं को जेल भेज दिया है. पुलिस ने सभी युवाओं के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

फॉलोवर बढ़ाने की चाहत ने पहुंचाया जेल

सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने की चाहत में आजकल युवा जानलेवा स्टंट के साथ-साथ अश्लील कंटेंट तैयार कर समाज को गलत संदेश देते दिख रहे हैं. ऐसे लोगों को मर्यादा का पाठ पढ़ाने के लिए एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में प्रचलित सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के तहत कलियर पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए दो युवतियों सहित कुल पांच युवाओं को हिरासत में लेकर मर्यादा का पाठ पढ़ाया है.

2 युवती समेत पांच अरेस्ट

बता दें पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक-युवतियों गंगनहर में एक दूसरे को धक्का देकर जान जोखिम में डालने और अर्धनग्न होकर अश्लील वीडियो बना रहे हैं. सूचना मिलने पर कलियर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से दो युवती समेत पांच युवाओं को अरेस्ट कर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी अच्छे लाइक पाने, ज्यादा व्यूज आने और कम समय में ज्यादा फॉलोवर बढ़ाने की होड़ में अश्लील कंटेंट तैयार कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते थे.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button