highlightRudraprayag

दो दिवसीय रुद्रप्रयाग दौरे पर सीएम धामी, उखीमठ में स्थानीय जनता से भेंट कर सुनी समस्याएं

सीएम पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय रूद्रप्रयाग दौरे पर हैं। आज सुबह सीएम धामी ने बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर के दर्शन किए। जिसके बाद सीएम ने स्थानीय जनता से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी।

सीएम ने उखीमठ में स्थानीय जनता से भेंट कर सुनी समस्याएं

दो दिवसीय रुद्रप्रयाग दौरे पर आज सुबह उखीमठ में स्थानीय जनता से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं। उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को अविलम्ब कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसमस्याओं का त्वरित और प्रभावी निस्तारण हमारी प्राथमिकता है। हमारी सरकार सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए जनसेवा के लिए समर्पित हो कर कार्य कर रही है।

Cm dhami

ओंकारेश्वर मंदिर के दर्शन कर की राज्य की उन्नति की कामना

रविवार सुबह सीएम धामी ने उखीमठ में शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ करते हुए प्रशासन द्वारा यात्रा के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को शीतकालीन यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button