Entertainment

Despatch Trailer: जर्नलिस्ट बन मुंबई स्कैम का पर्दाफाश करेंगे Manoj Bajpayee, देखें ट्रेलर

बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर मनोज बाजयेपी (Manoj Bajpayee) की ‘डिस्पैच’ जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। इसमें अभिनेता पत्रकार के रोल में नजर आएंगे। अभिनेता आठ हजार करोड़ के स्कैम का पर्दाफाश करते दिखाई देंगे। ऐसे में रिलीज से पहले इसका ट्रेलर (Despatch Trailer Out) मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। जिसके बाद अब फैंस फिल्म के लिए और भी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं।

‘डिस्पैच’ की ट्रेलर हुआ जारी (Manoj Bajpayee Despatch Trailer Out)

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ZEE5 ग्लोबल ने फिल्म “डिस्पैच” का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इसमें मनोज क्रिमिनल जर्नलिस्ट जॉय बैग की भूमिका में नजर आएंगे। मुंबई घोटाले की जांच के दौरान वो कई बार अपनी जान जोखिम में डालते है। इसमें मनोज एक ब्रेकिंग स्टोरी का पीछा करते है। हालांकि मीडिया भ्रष्टाचार और अंडरवर्ल्ड पावर प्ले में वो उलझ जाते है।

कब रिलीज होगी डिस्पैच? (Despatch Release Date)

फिल्म की स्टोरी 2जी स्पेक्ट्रम मामले पर आधारित है। बता दें कि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज की जाएगी। फिल्म 13 दिसंबर को प्रिमियर होगी।

Back to top button