highlightDehradun

भाजपा के वरिष्ठ नेता “दादा” श्यामदेव राय चौधरी का निधन, सीएम धामी ने जताया शोक

भाजपा के वरिष्ठ नेता “दादा” श्यामदेव राय चौधरी का निधन हो गया। मंगलवार को उन्होंने रवींद्रपुरी स्थित ओरियाना अस्पताल में अपनी अंतिम सांसे ली। सीएम धामी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

भाजपा नेता के निधन पर सीएम ने जताया शोक

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता “दादा” श्यामदेव राय चौधरी के निधन पर सीएम धामी ने शोक व्यक्त किया है। सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि जनसेवा और समाज कल्याण को समर्पित उनका जीवन हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

ब्रेन हैमरेज की वजह से अस्पताल में चल रहा था इलाज

आपको बता दें कि श्यामदेव राय चौधरी करीब एक महीने पहले ब्रेन हैमरेज की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे। जहां उनका इलाज चल रहा था। बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही कई नेताओं ने उनसे मुलाकात भी की थी। श्यामदेव राय चौधरी जनता में काफी मशहूर थे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button