Dehradunhighlight

सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की कार्रवाई, कार सीज कर सिखाया सबक

सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग करने वाले चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ये एक्शन लिया है.

सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की कार्रवाई

युवकों का हुड़दंग मचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें कुछ युवकों द्वारा गुच्चूपानी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर मारपीट कर हुड़दंग किया जा रहा था. उक्त वायरल वीडियो जैसे ही देहरादून के एसएसपी अजय सिंह तक पहुंचा. उन्होंने थाना प्रभारी कैंट को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

कार सीज कर सिखाया हुड़दंगियों को सबक

पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रहे वाहन से वाहन स्वामी के संबंध में जानकारी एकत्रित की. जिसके बाद घटना में शामिल चार आरोपियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की. इसके साथ ही घटना में इस्तेमाल होने वाले वाहन को MV Act में सीज कर दिया है.

आरोपियों का विवरण

  • प्रियांशु पुत्र राजकुमार निवासी हरियाणा
  • यश राणा पुत्र जसवीर राणा निवासी हरियाणा
  • कुणाल पुत्र अशोक निवासी उत्तर प्रदेश
  • सम्राट पुत्र संजय सिंह निवासी उत्तर प्रदेश

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button