Dehradunhighlight

सौंग नदी में संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

मालदेवता क्षेत्र में सांग नदी के किनारे से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. युवक नेहरू कॉलोनी निवासी बताया जा रहा है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सौंग नदी में संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें बुधवार सुबह सूचना मिली थी कि सांग नदी की तरफ से आने वाली नहर में एक युवक का शव पड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने युवक की शिनाख्त की कोशिश की. शुरुआत में तो युवक की पहचान नहीं हुई.

पूर्व में ही हो चुकी थी युवक के माता-पिता की मौत

छानबीन में पुलिस को घटनस्थल से कुछ दूरी पर एक स्कूटर मिला. जिसके नंबर से पुलिस ने युवक की पहचान की. मृतक की पहचान शशांक (29) पुत्र अनिल गैरोला निवासी अजबपुर कलां के रूप में हुई. पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो पता चला की शशांक घर में अकेले रहता था. कुछ समय पहले युवक के माता-पिता की मौत हो चुकी है. इसके अलावा एक बड़ी बहन है जिसकी शादी हो चुकी है.

जांच में जुटी पुलिस

शशांक के पिता जल संस्थान से रिटायर थे. बताया जा रहा यही शशांक मंगलवार शाम को घर से जिम के लिए निकला था. जिम से युवक करीब पौने नौ बजे के आसपास मालदेवता की तरफ आया. फिलहाल पुलिस युवक के मौत के कारणों की जांच में जुटी हुई है कि आखिर युवक की पैर फिसलने से मौत हुई या किसी ने हत्या की है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button