highlightChamoli

सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर हड़प लिए एक लाख, युवक ने बीजेपी नेता पर लगाए आरोप

चमोली से सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर एक लाख रूपए हड़पने का मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने भारतीय जनता पार्टी की चमोली जिला इकाई के अध्यक्ष पर सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर एक लाख रूपए हड़पने के आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं रूपए वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप भी लगाए हैं।

सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर हड़प लिए एक लाख

चमोली के गोपेश्वर के कनखुल मल्ला गांव के राकेश सिंह बिष्ट पुत्र धन सिंह बिष्ट ने भारतीय जनता पार्टी की चमोली जिला इकाई के अध्यक्ष पर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख हड़पने के आरोप लगाए हैं। युवक ने पुलिस को दी तहरीर में पैसे वापस मांगने पर जान से मार कर नदी में फेंकने, डरा धमकाकर कर अपने अनुसार एक वीडियो क्लिप बनवाने का आरोप भी लगाया है। तहरीर के बाद से चमोली जिले की राजनीति गरमा गई है।

युवक ने बीजेपी नेता पर लगाए आरोप

राकेश सिंह बिष्ट द्वारा आरोप लगाने के बाद जिला इकाई के अध्यक्ष का कहना है कि उनकी पार्टी की छवि को खराब करने के लिए ये षडयंत्र रचा गया है। उनके द्वारा सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया गया है। इसके साथ ही बीजेपी जिला अध्यक्ष ने इस बारे में एसपी पत्र भेजने की बात भी कही है।

युवक का कहना है कि वो पीआरडी के तहत आरडब्लूडी में सेवक है। भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी का गांव उसके पास मं ही है। दोनों के परिवारिक संबंध है और इसी के चलते उन्होंने मैखुरी से सरकारी नौकरी लगाने का आग्रह किया था। तब मैखुरी ने उनसे एक लाख रूपए में सरकारी नौकरी लगवाने की बात कही थी। इसके बाद उनकी भाभी, बहन और उन्होंने एक लाख रूपए की व्यवस्था की और जिलाध्यक्ष को दे दिए।

बीजेपी नेता पर लगाए जान से मारने की धमकी देने के आरोप

राकेश सिंह बिष्ट का कहना है कि पैसे देने के बाद भी जब लंबे समय तक उनकी नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने इस बारे में जिलाध्यक्ष मैखुरी से बात की। लेकिन इसका वीडियो किसी ने रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिस पर जिलाध्यक्ष ने उन्हें अपने साथ ले जाकर जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही ये भी कहा कि किसी को उसकी लाश भी नहीं मिलेगी। युवक ने तहरीर में मैखुरी द्वारा उसे झूठे मामले में फंसाने की आशंका जताई है और मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले के बाद से राजनीति गलियारों में चर्चाओं के बाजार गर्म हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button