RudraprayagBig News

केदारनाथ पैदल मार्ग में रामबाड़ा में क्षतिग्रस्त हुए पुल का निर्माण कार्य पूरा, आवाजाही शुरू

केदारघाटी में हुई अतिवृष्टि के बाद से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार केदारनाथ पैदल मार्ग की अपडेट ले रहे हैं. मुख्यमंत्री ने गढ़वाल कमिश्नर सहित आपदा सचिव को भी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी है. राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों से पैदल यात्रा मार्ग के महत्वपूर्ण पड़ाव रामबाड़ा में क्षतिग्रस्त हुए पुल का पुनर्निर्माण कार्य पूरा हो गया है.

रामबाड़ा में क्षतिग्रस्त हुए पुल का पुनर्निर्माण कार्य पूरा

रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के नेतृत्व में डिस्ट्रिक डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की टीम ने विपरीत परिस्थितियों के बीच रिकॉर्ड समय में पुल का निर्माण पूरा कर दिया है. एक अक्टूबर से इस पुल पर आवाजाही भी शुरू हो गई है. न्यूनतम समय में कार्य पूर्ण किए जाने पर जिलाधिकारी ने डीडीएमए की सराहना की है.

75 लाख में बनकर तैयार हुआ पुल

अधिशासी अभियंता डीडीएमए विनय झिकवांण ने बताया कि 21 मीटर स्पाम का यह पुल सुरक्षात्मक कार्यों के साथ मिलाकर करीब 75 लाख में बनकर तैयार हुआ है. केदरनाथ धाम की यात्रा को देखते हुए श्रद्धालु और घोड़े- खच्चरों का आवागमन शुरू करवा दिया गया है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button