Tehri GarhwalBig News

आसमान से गुब्बारे के साथ गिरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, ग्रामीणों में मची अफरातफरी

टिहरी के बहेड़ी नगर में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब गुब्बारे के साथ आसमान से एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खेत में आ गिरा. ग्रामीणों में कुछ देर के लिए सनसनी मच गई.

tehri news

घटना की सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष घनसाली संजीव थपलियाल मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने डिवाइस का निरीक्षण किया.

tehri news

संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार यह डिवाइस मौसम विभाग का है, जिसे आमतौर पर मौसम की जानकारी के लिए आसमान में उड़ाया जाता है.

tehri news

हालांकि डिवाइस पर “मेड इन कोरिया” लिखा होने के कारण ग्रामीणों ने सुरक्षा की दृष्टि से इसकी जानकारी प्रशासन को दी थी. इस घटना ने क्षेत्र में कुछ समय के लिए चिंताओं को जन्म दिया. हालांकि कुछ ही देर बाद प्रशासन ने स्थिति को संभाल लिया.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button