
टेरर फंडिंग केस में जेल में बंद सांसद इंजीनियर राशिद को 2 अक्टूबर तक अंतरिम जमानत मिल गई है। लोकसभा चुनाव 2024 में जेल में रहते हुए राशुद हुसैन ने उमर अब्दुल्ला को चुनाव हराया था। जानकारी के मुताबिक दिल्ली की पटियाला हाउस कोईट ने बारामुल्ला लोकसभा से सांसद इंजीनियर राशिद को आतंकी फंडिंग मामले में 2 अक्टूबर तक अंतिरम जमानत दी है। 18 सितंबर को कश्मीर में पहले चरण के मतदान से कुछ दिन पहले उन्हें जमानत मिली है। इंजीनियर राशिद के भाई विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं।
बारामुल्ला लोकसभा से एक निर्दलीय सांसद
बता दें कि इंजीनियर राशिद बारामुल्ला लोकसभा से एक निर्दलीय सांसद हैं। उनके भाई खुर्शीद अहमद अवामी इत्तिहाद पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर उत्तरी कश्मीर की लंगेट सीट से 2024 के जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। उमर अब्दुल्ला के खिलाफ लोकसभा चुनाव जीतने से पहले इंजीनियर राशिद इस सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं।