DehradunBig News

एक्शन में DM, निजी वाहन से निरीक्षण करने पहुंचे कोरोनेशन अस्पताल, फिर…

देहरादून की कमान संभालते ही नवनियुक्त डीएम सविन बंसल शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे अपने निजी वाहन से जिला चिकित्सालय कोरोनेशन पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने आम नागरिक की तरह लाइन पर लग कर अपना ओपीडी पर्चा बनाया और ओपीडी की व्यवस्थाओं को परखा। इसी तरह निरीक्षण करते हुए उन्होंने चिकित्सालय में लोगों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. जैसे ही अस्पताल प्रबंधन को डीएम के अस्पताल में होने की भनक लगी आनन-फानन में अधिकारी चिकित्सालय पहुंचे.

सफाई न होने पर जताई नाराजगी

जिलाधिकारी सविन बंसल ने सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए मानक के अनुरूप चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था बनाये रखने और साफ़ पानी की उपलब्धता करने के निर्देश दिए. डीएम ने अस्पताल में आने वाले मरीजों और तीमारदरों को किसी भी प्रकार की अुसविधा न हो इस बात को गंभीरता से लेने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. डीएम ने जिला चिकित्सालय के सीएमएस को निर्देश दिए कि चिकित्सालय में दवाई के कांउटर बढाए जाएं और ओपीडी में चिकिक्सकों के डिस्पले साईनेज व्यवस्थित रूप से रखने के निर्देश दिए.

मरीजों से जाना हाल

डीएम ने चिकित्सालय में उपलब्ध सभी व्यवस्थाओं, सुविधाओं का एक-एक कर निरीक्षण किया. इसके साथ ही वार्डो में भर्ती मरीजों से उनका हाल जान फीडबैक लिया. डीएम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से चिकित्सकों की उपस्थिति और दवा दिए जाने की जानकारी ली. डीएम ने वहां मौजूद स्टाफ से भी उनकी समस्या पूछी. डीएम ने सीएमएस को निर्देश दिए कि चिकित्सालय व्यवस्थाओं को निरंतर मॉनिटिरिगं करते हुए उसमें सुधार किया जाए. इसके साथ ही आशा हेल्पलाईन डेस्क पर नियमित रूप से कर्मियों की उपस्थिति बनाये रखने के लिए निर्देशित किया.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button