highlightPauri Garhwal

शिक्षक ने ही किया था छात्रा का अपहरण, पुलिस ने नाबालिग को सकुशल किया बरामद, मुकदमा हुआ दर्ज

बीते दिनों थलीसैंण के एक स्कूल की 12वीं की छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया था। पुलिस ने इस मामले में छात्रा के स्कूल के एक शिक्षक पर ही मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया है। आरोपी शिक्षक फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। शिक्षक के स्वस्थ होने पर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षक ने ही किया था 12वीं छात्रा का अपहरण

एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि थलीसैंण थानाक्षेत्र के इस मामले में नाबालिग लड़की के पिता ने तहरीर देते हुए बताया कि उनकी बेटी क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत है। किशोरी की उम्र 17 साल और छह माह है। उन्होंने बताया कि बीते 31 अगस्त की रात स्कूल में प्रवक्ता पद पर सेवारत रहे एक शिक्षक ने बेटी को बहला-फुसलाकर और पैसों का लालच देकर उसका अपहरण कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

पुलिस ने नाबालिग को सकुशल किया बरामद

एसएसपी ने बताया कि आरोपी शिक्षक का थलीसैंण क्षेत्र के उसी विद्यालय में सेवारत था जहां छात्रा अध्ययनरत है। आरोपी शिक्ष का जून 2024 में इस विद्यालय से तबादला हो गया था। वर्तमान में शिक्षक की तैनाती जिले के ही दूसरे ब्लॉक के एक स्कूल में है। वहां से आरोपी शिक्षक बीते 27 अगस्त 2024 से चिकित्सा अवकाश पर चल रहा है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। एसएसपी ने बताया कि छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया गया है। जबकि आरोपी शिक्षक के स्वस्थ होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button