Big NewsNainital

हल्द्वानी में राज्य आंदोलनकारियों ने किया प्रदर्शन, लगाए ये आरोप

राज्य आंदोलनकारियों के प्रदेश व्यापी आंदोलन के आह्वान पर आज हल्द्वानी के एसडीएम कोर्ट में आंदोलनकारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की।

हल्द्वानी में राज्य आंदोलनकारियों ने किया प्रदर्शन

राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि विधायकों के वेतन बढ़ाए जाने और राज्य की मूलभूत समस्याओं को जस की तस होने पर विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का राज्य बनाने के बजाय विधायक अपनी तनख्वाह बढ़ाने में लगे हुए हैं जबकि राज्य आंदोलनकारियों को केवल साढ़े चार हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है।

राज्य आंदोलनकारियों ने लगाए आरोप

राज्य आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया की जनता की सुविधाओं को बढ़ाने के बजाय विधायक अपनी तनख्वा बढ़वा रहे हैं और सरकार विदेशों में उपचार करने का प्रस्ताव पास कर रही हैं जबकि राज्य के अस्पतालों की हालत दिन प्रतिदिन बद से बदतर होते जा रही है और राज्य आंदोलनकारी आज भी दरबदर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button