Entertainment

फेमस डायरेक्टर M Mohan का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर एम मोहन(M Mohan Passed Away) अब इस दुनिया में नहीं रहे। बता दें कि मंगलवार की सुबह उनका कोच्चि में निधन हो गया। जहां उन्होंने अस्पताल में ही आखिरी सांसे ली। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

काफी वक्त से चल रहे थे बिमार (M Mohan Passed Away)

बता दें कि डायरेक्टर मोहन काफी समय से बीमार चल रहे थे। 76 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। मीडिया रिपोट्स की माने तो मोहन का अंतिम संस्कार बुधवार को होगा। उनके बेटे के पहुंचने के बाद उनके निवास एर्नाकुलम में उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। बता दें कि डायरेक्टर मलयालम फिल्म इडस्ट्री के काफी जाने माने डायरेक्टर है।

मोहन का फिल्मी करियर (M Mohan Filmy Career)

अपने फिल्मी करियर में उन्होंने साल 1978 से लेकर 1999 तक करीब 25 मलयालम फिल्मों को डायरेक्ट किया। जिनमें से कई फिल्में बॉक्स ऑफिस में हिट साबित हुई। मोहन ने ज्यादातर ऐसी फिल्में डायरेक्ट की है जो काफी गंभीर मुद्दों पर होती थी। जिसमें व्यक्ति की आंतरिक दुविधा आदि को दर्शाया जाता था। बता दें कि मोहन ने पक्षे, ओरु कथा ओरु नुत्रक्कथा, इसाबेला, इदावेला और शालिनी एंटे कूट्टूकरी आदि फिल्में डायरेक्ट की है।

पढ़े:- Uma Ramanan Death: सुरों की मल्लिका उमा रामनन का निधन, 69 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button