Big NewsNational

‘क्या रेट लोगी’ ? यहां महिला पत्रकार से सरेराह छेड़खानी, एक्स पर बताई आपबीती

 उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक महिला पत्रकार से छेड़खानी का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला पत्रकार ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपनी आपबीती लिखकर बताई है। वहीं इस पोस्ट के बाद नोएडा पुलिस ने पीड़िता को कार्रवाई का भरोसा दिया है।

महिला पत्रकार से पूछा, ‘क्या रेट लोगी’ ?

मिली जानकारी के मुताबिक महिला पत्रकार नोएडा में एक कैब का इंतजार कर रहीं थीं। इसी दौरान उनके साथ ये घटना घटी है। महिला पत्रकार ने अपने एक्स हैंडर पर लिखा, मैं नोएडा के सेक्टर-18 में डीएलएफ के पास अपनी कैब का इंतजार कर रही थी। एक बाइक मेरे सामने से गुजरी। बाइक पर पीछे एक लड़का बैठा हुआ था। उसने छेड़खानी करते हुए हाथ हिलाकर पूछा ‘क्या रेट लेगी’। पीड़िता के मुताबिक ये घटना कुछ ही सेकंड में घटित हो गई और लड़के आगे बढ़ गए। पीड़िता ने आगे लिखा कि, ‘शुक्र है कि मैं अभी सुरक्षित घर वापस आ गई।’

पहले भी ऐसी घटनाओं का हुई शिकार

महिला पत्रकार की माने तो उनके साथ हुई यह पहली घटना नहीं थी. पीड़िता  ने उसी इलाके में हुई एक और घटना के बारे में बताया है, जहां पिछले रविवार को सेक्टर-18 मेट्रो की तरफ दिन में ही एक आदमी उसके  पास आया और उनसे “हैलो” कहकर अभिवादन किया।  उसने शुरू में उसके पत्रकारिता की तारीफ की। जिसके बाद उसने कहा कि मैंने आपको चलते देखा, आपा मुझे बहुत अच्छी लगी। तो मैंने सोचा रोक कर बात की जाए, ‘क्या पता कोई मौका बन जाए’ मैं उसके दुस्साहस से चौक गई। पीड़िता ने  बताया कि वह विनम्रता से कहा कि मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है और यह सही तरीका नहीं है। जिसके बाद वह वहां से चला गया।

Back to top button