National

अब 15 अगस्त को दिल्ली में आतिशी नहीं बल्कि ये मंत्री फहराएंगे झंडा, इनके नाम पर लगी मुहर

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कैबिनेट मंत्री आतिशी के स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने के आग्रह को नहीं माना और अब उन्होनें कैलाश गहलोत को ये जिम्मेदारी दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के सुझाव के बाद दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के गृह मंत्री को 1 अगस्त को झंडा फहराने के लिए नामित किया है।

मंगलवार की शाम जारी एक बयान में सक्सेना के ऑफिस में कहा कि कैलाश गहलोत को इस वजह से चुना गया है क्योंकि दिल्ली पुलिस तिरंगा को फहराने के बाद में ऑपचारिक मार्च-पास्ट परेड के लिए जिम्मेदार है।

सीएम केजरीवाल की मांग खारिज

बता दें कि हर साल दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ही ध्वजारोहण करते हैं। लेकिन इस बार क्योंकि वे जेल में हैं, ऐसे में उन्होनें आतिशी को जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन वो प्रस्ताव ही स्वीकार नहीं किया गया। नियमों का हवाला देकर केजरीवाल की मांग को खारिज किया गया है।

छत्रसाल स्टेडियम में होता है कार्यक्रम

दरअसल, दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल दिल्ली सरकार छत्रसाल स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित करती है। जिसमें मुख्यमंत्री झंडा फहराते हैं। लेकिन इस बार सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में है। इसलिए उन्होनें अपनी कैबिनेट मंत्री आतिशी को झंडा फहराने के लिए अधिकृत किया था, लेकिन उनके नाम पर LG की तरफ से स्वीकृति न मिलने के बाद अब कैलाश गहलोत ही झंडा फहराएंगे।

Back to top button