Entertainmenthighlight

रिलीज हुआ Mufasa Hindi Trailer, हिंदी वर्जन में शाहरुख, आर्यन और अबराम अपनी आवाज देते आएंगे नजर

एनिमेटेड फीचर फिल्मों का क्रेज भारत के साथ-साथ दुनियाभर में है। साल 2019 में फिल्म ‘द लॉयन किंग’ इसका सबसे अच्छा उदाहरण है। अब इस फिल्म का प्रीक्वेल मुफासा: द लायन किंग जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है। हाल ही में इसका इंग्लिग भाषा में ट्रेलर लॉन्च किया गया था। जिसे लोगों ने काफी भरपूर प्यार दिया। ऐसे में अब इस फिल्म के प्रीक्वेल मुफासा: द लायन किंग का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है।

फिल्म का ट्रेलर हुआ जारी (Mufasa Hindi Trailer)

फिल्म का निर्देशन बैरी जेनकिंस ने किया है। जो की ऑस्कर विजेता है। साल 2016 में उन्होंने फिल्म मूनलाइट के लिए बेस्ट डायरेक्टर की का पुरस्कार दिया था। ऐसे में इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म की कहानी मुफासा और उसके भाई स्कार पर आधारित है। दोनों के रिश्ते को इस फिल्म में गहराई से दर्शाया जाएगा। इस फिल्म में दोनों के बीच चल रही दुश्मनी की वजह बताई जाएगी।

शाहरुख-आर्यन, अबराम देंगे अपनी आवाज

इस फिल्म में मुफासा को पहले की तरह ही शाहरुख खान अपनी आवाज देते नजर आएंगे। तो वहीं सिंबा को शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन खान अपनी आवाज देंगे। इसके अलावा युवा मुफासा की डबिंग अभिनेता के छोटे बेटे अबराम खान करेंगे। ये पहली बार है जब पिता और बेटे किसी प्रोजेक्ट के लिए एक साथ आए हो।


Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button