
11 अगस्त को होने वाली नीट पीजी परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी परीक्षा 2024 को स्थगित करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि इस परीक्षा को स्थगित नहीं किया जा सकता है।
11 अगस्त को ही होगी नीट परीक्षा 2024
मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ी की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा, हम 5 याचिकाकर्ताओं के चलते 2 लाख छात्रों का भविष्य दांव पर नहीं लगा सकते। कोर्ट ने यह बात कहते हुए याचिका को खारिज कर दिया। अब नीट परीक्षा 11 अगस्त को ही आयोजित की जाएगी।
22 जून को हुई थी परीक्षा स्थगित
बता दें कि नीट पीजी परीक्षा पहले 23 जून को होनी थी, लेकिन एक दिन पहले 22 जून को यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। उसके बाद यह परीक्षा की नई तारीख जारी की गई और परीक्षा 11 अगस्त को रखी गई, लेकिन इसको लेकर विवाद तब हो गया जब इसकी सिटी स्लिप जारी की गई। एग्जाम सिटी स्लिप को लेकर स्टूडेंट ने आपत्ति जताई और कहा कि एग्जाम सेंटर्स बहुत दूर हो गए हैं। उन जगहों पर होटल महंगे हैं और फ्लाइट की टिकट भी बहुत महंगी है। उन एग्जाम सेंटर्स पर पहुंचना सुविधाजनक नहीं है। स्टूडेंट्स ने एग्जाम सेंटर्स बदलने की भी मांग की थी।