National : विकास दिव्यकीर्ति ने पीड़ित छात्रों की मदद के लिए किया बड़ा ऐलान, जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

विकास दिव्यकीर्ति ने पीड़ित छात्रों की मदद के लिए किया बड़ा ऐलान, जानें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
Vikas Divyakirti made a big announcement to help the suffering students

विकास दिव्यकीर्ति ने पीड़ित छात्रों की मदद के लिए दो बड़ी घोषणाएं की हैं। विकास दिव्यकीर्ति ने एक तरफ जहां हादसे में जान गंवाने वाले स्टूडेंट्स के परिवारों को आर्थिक सहायता का ऐलान किया तो दूसरी तरफ इस कोचिंग के अन्य स्टूडेंट्स को फ्री क्लास देने का ऐलान किया है।

बता दें कि विकास दिव्यकीर्ति दृष्टि IAS के आधिकारिक एक्स हैंडल से शुक्रवार को बयान जारी किया। इसमें विकास दिव्यकीर्ति की ओर से पीड़ित परिवारों और हादसे वाले कोचिंग संस्थान के स्टूडेंट्ल की ओर से मदद का हाथ बढ़ाया है। दिव्यकीर्ति ने पीड़ित परिवार को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा करते हुए कहा कि कोई भी राशि बच्चों के न रहने की पीड़ा नहीं मिटा सकती है। उन्होनें कहा कि भविष्य में भी किसी तरह की मदद की जरुरत इन परिवारों को होगी तो वह करेंगे।

कोई भी राशि इन बच्चों को की पीड़ा नहीं मिटा सकती

वहीं उन्होनें आग कहा कि कोई भी राशि इन बच्चों को न रहने की पीड़ा को नहीं मिटा सकती, फिर भी इस दुख की घड़ी में अपन साझेदारी व्यक्त करने के एक विनम्र कोशिश के रुप में दृष्टि IAS ने चारों शोक-संतृप्त परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का फैसला लिया है। यदि इस शोक के समय में या इसके बाद हम किसी और प्रकार से भी शोकाकुल परिवारो की सहायता कर सके तो कृतज्ञता महसूस करेंगे।

Share This Article