
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आश्वासन पर बड़कोट में पंपिंग योजना को लेकर पिछले 48 दिनों से प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों ने धरना स्थगित कर दिया है. बता दें बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से मुलाकात की थी. जिसके बाद 48 घंटे के भीतर सीएम के निर्देश पर शासनादेश जारी कर प्रदर्शनकारियों की मांगों को पूरा कर दिया है.
सीएम के आश्वासन पर प्रदर्शनकारियों ने स्थगित किया धरना
बता दें पिछले 48 दिन से प्रदर्शनकारी पम्पिंग योजना के स्वीकृति की मांग कर रहे थे. वहीं सरकार के रवैये से नाराज होकर बड़कोट निवासी पूर्व सैनिक प्रवीन सिंह रावत नौ दिन से भूख हड़ताल पर बैठे थे. ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सरकार और प्रशासन के खिलाफ बर्तन और ढोल-नगाड़े बजाकर विरोध भी दर्ज करवाया था.
सीएम धामी के निर्देश पर शासनादेश जारी
मामले को लेकर बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी से मुलाकात कर ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया. मुलाकात के मात्र 48 घंटे के भीतर सीएम धामी के निर्देश पर शासनादेश जारी किया गया. जिसके बाद ही प्रदर्शनकारियों ने धरना स्थगित किया.