highlightHaridwar

उत्तराखंड : कुछ ही महीनों पहले बनाया था पुल, पहली बारिश में ही बह गया

रूड़की में कुछ ही महीनों पहले सोलानी नदी पर पुल बनाया गया था। लेकिन ये पुल सीजन की पहली बारिश भी नहीं झेल पाया और पहली ही बारिश में पुल बह गया। लोगों का कहना

पहली बारिश में ही बह गया पुल

सोलानी नदी पर 90 लाख की लागत से बना रपटा सीजन की एक बरसात भी नहीं झेल पाया और बहा गया। आपको बता दें कि सोनाली नदी पर बना पुल जर्जर होने के कारण एक वैकल्पिक मार्ग बनाया था। जिसमें लोगों ने पहले भी काफी विरोध भी किया था। लेकिन जनप्रतिनिधियों और विभाग की लापरवाही से सरकार पैसे को पानी बहा दिए।

जनप्रतिनिधि और विभाग की लापरवाही से बहा पुल

इस मामले में विभाग और विधायक कुछ बोलने को तैयार नहीं है। पूर्व मेयर गौरव गोयल ने आरोप लगाया की जनप्रतिनिधियों ने अपने स्वार्थ के लिए इस रपटा का निर्माण करवाया था। उन्होंने कहा सता में बैठे लोग ही सरकार पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है। इससे जनप्रतिनिधि और विभाग की लापरवाही साफ दिखाई दे रहा है।।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button