UttarkashiBig News

जल लेने गौमुख नहीं जा पाएंगे कांवड़िये, व्यापारियों में आक्रोश

मानसून की बारिश के कारण इन दिनों जनजीवन-अस्त व्यस्त हो गया है. गंगोत्री धाम से आगे लकड़ी की पुलियाएं क्षतिग्रस्त होने के कारण इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़िये जल लेने गोमुख नहीं जा पाएंगे. गंगोत्री नेशनल पार्क की ओर से कनखू बैरियर पर नोटिस बोर्ड लगा दिए गए हैं.

जल लेने गौमुख नहीं जा पाएंगे कांवड़िये

उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि गंगोत्री धाम से आगे लकड़ी की पुलियाएं क्षतिग्रस्त हैं, लिहाजा सुरक्षा के दृष्टिगत कांवडिये इससे आगे नहीं भेजे जाएंगे. उन्हें गंगोत्री से जल भरकर ही वापस लौटना होगा. बता दें मूसलाधार बारिश के कारण देवगाड़, चीड़बासा, भोजगड्डी नाले उफान पर आ गए थे. जिसकी वजह से यहां स्थित पुलिया बह गई थी। इस दौरान यहां पुलिया पार कर रहे दिल्ली निवासी दो कांवड़िए बह गए थे।

व्यापारियों में आक्रोश

गंगोत्री नेशनल पार्क की ओर से कनखू बैरियर पर नोटिस बोर्ड लगा दिए गए हैं. जिसमें लिखा गया है कि गोमुख मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। इसलिए उस पर आवाजाही बंद की गई है। वहीं पार्क प्रशासन के बोर्ड लगाने पर गंगोत्री धाम के व्यापारियों ने नाराजगी व्यक्त की है। व्यापारियों का कहना हैं कि इससे पहले भी बरसात में वहां पुलिया बही है लेकिन कांवड़ यात्रा के समय इस प्रकार से गोमुख मार्ग पर रोक नहीं लगाई गई है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button